लॉकडाउन में विवाद / राहत फतेह अली खान के साथ भारतीय सिंगर्स ने किया ऑनलाइन कॉन्सर्ट, एफडब्ल्यूआईसीई ने दी अंतिम चेतावनी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अब भी बरकरार है और करीब एक साल से पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में या भारतीय कलाकारों के साथ परफॉर्मेंस पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस बीच पाक सिंगर राहत फतेह अली खान सिंगर हर्षदीप कौर और डिजाइनर विजय अरोड़ा के एक ऑनलाइन कॉन्सर्ट में शामिल हुए। इसे लेकर फेडरेशन और वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने भारतीय सिंगर्स को नोटिस जारी किया है और आगे से इस तरह की कोई भी गतिविधि होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाई की चेतावनी दी है। 



एक बातचीत में एफडब्ल्यूआईसीई के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, "कल (शनिवार) विजय अरोड़ा और हर्षदीप कौर ने एक ग्रुप के साथ मिलकर ऑनलाइन सिंगिंग प्रोग्राम किया था, जिसमें पाक सिंगर राहत फतेह अली खान भी शामिल थे। हमने बहुत पहले एक एक सर्कुलर जारी किया था कि भारतीय कलाकार किसी भी तरह से पाकिस्तानी कलाकारों का सहयोग नहीं करेंगे। फिर भी यह हो रहा है।"


'लॉकडाउन की आड़ में यह सरासर गलत'
दुबे ने आगे कहा, "लॉकडाउन की आड़ में अगर ये लोग ऐसा कर रहे हैं तो यह सरासर गलत है। भले ही इसे व्यावसायिक पैमाने पर प्रमोट न किया गया हो, फिर भी उन्हें यह महसूस करने की जरूरत है कि आज भी पाकिस्तानी सैनिक भारतीय जवानों पर हमला कर रहे हैं। साथ ही सबको यह भी नहीं भूलना चाहिए कि पिछले साल पुलवामा अटैक के बाद यह स्पष्ट कर दिया गया था कि कोई भी भारतीय परफॉर्मर या संगीतकार पाक आर्टिस्ट के साथ काम नहीं करेगा। लेकिन ये लोग अभी भी ऐसा कर रहे हैं।"


'यह अंतिम चेतावनी है'
जब दुबे से पूछा गया कि अगर आगे भी इस तरह का कोई मामला सामने आता है तो क्या किया जाएगा? जवाब में उन्होंने कहा, "हम उनपर (भारतीय कलाकार) प्ररिबंध लगा देंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री ऐसे लोगों को कोई काम न दें। यह अंतिम चेतावनी है। इसे आगे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"



Popular posts
कोरोनावायरस से जंग / देश के पास पर्याप्त खाद्य भंडार, मौजूदा स्टॉक से जरूरतमंदों को 18 महीने तक आपूर्ति की जा सकती है
आखिर कौन हैं निहंग? / निहंग वैसे नहीं होते, जिन्होंने पटियाला में पुलिस पर हमला किया; ये तो शौर्य, अनुशासन और सेवाभाव से भरी गुरु की लाड़ली फौज है
देश में कोरोना से 338 मौतें / एक दिन में सबसे ज्यादा 39 संक्रमितों ने दम तोड़ा; हॉट स्पॉट बने मुंबई के धारावी में आज 5वीं मौत 
दिल्ली में लॉकडाउन / आप गंभीर नहीं, इसलिए सिस्टम सख्त, 299 केस दर्ज, 5146 लोग हिरासत में