देश में कोरोना से 338 मौतें / एक दिन में सबसे ज्यादा 39 संक्रमितों ने दम तोड़ा; हॉट स्पॉट बने मुंबई के धारावी में आज 5वीं मौत 

देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 338 तक पहुंच गया है। सोमवार को मुंबई के धारावी में संक्रमण से 5वीं मौत हुई। इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150 पर पहुंच गई है। इससे पहले रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 39 लोगों की जान गई। मृतकों में महाराष्ट्र के 22 मरीज शामिल थे। इससे पहले शनिवार को 36 संक्रमितों की मौत हुई थी।


महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, रविवार को मुंबई में 16, पुणे में 3, नवी मुंबई में 2 और सोलापुर में एक मरीज की मौत हुई। इनमें से 20 मरीजों को डायबिटीज, हाइपरटेंशन, अस्थमा और दिल की बीमारी थी। उधर, दिल्ली में लगातार रविवार को दूसरे दिन 5 मरीजों की मौत हुई। यहां अब तक 24 संक्रमित दम तोड़ चुके हैं। राजस्थान के जयपुर में 13 साल की बच्ची और टोंक में 60 साल की बुजुर्ग ने दम तोड़ा। मध्यप्रदेश के इंदौर में 2 मरीजों की मौत हुई। भोपाल में कोरोना से तीसरी मौत की पुष्टि हुई। यहां 49 साल के इमरान खान की मौत शनिवार को हुई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। तेलंगाना में 2, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और झारखंड में एक-एक मौत हुई थी।


12 अप्रैल को सबसे ज्यादा 39 मौतें









































तारीखमौतें
5 अप्रैल23 
6 अप्रैल21
7 अप्रैल 22
8 अप्रैल 27
9 अप्रैल 34
10 अप्रैल29 
11 अप्रैल36
12 अप्रैल39

संक्रमण से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौतें

































































































राज्यमौतें
महाराष्ट्र150
मध्यप्रदेश44
गुजरात 24
तेलंगाना  16
दिल्ली24 
पंजाब 12

तमिलनाडु


11
राजस्थान11
पश्चिम बंगाल07
आंध्र प्रदेश07
कर्नाटक06
उत्तर प्रदेश06
जम्मू-कश्मीर04
हरियाणा

04


हिमाचल02
केरल03
बिहार01
चंडीगढ़02
असम01
झारखंड02
ओडिशा01
कुल338


Popular posts
कोरोनावायरस से जंग / देश के पास पर्याप्त खाद्य भंडार, मौजूदा स्टॉक से जरूरतमंदों को 18 महीने तक आपूर्ति की जा सकती है
आखिर कौन हैं निहंग? / निहंग वैसे नहीं होते, जिन्होंने पटियाला में पुलिस पर हमला किया; ये तो शौर्य, अनुशासन और सेवाभाव से भरी गुरु की लाड़ली फौज है
लॉकडाउन में विवाद / राहत फतेह अली खान के साथ भारतीय सिंगर्स ने किया ऑनलाइन कॉन्सर्ट, एफडब्ल्यूआईसीई ने दी अंतिम चेतावनी
Image
दिल्ली में लॉकडाउन / आप गंभीर नहीं, इसलिए सिस्टम सख्त, 299 केस दर्ज, 5146 लोग हिरासत में